जोगी कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न
अपना हक पाने के लिए एक मंच पर इकठ्ठा होगा जोगी समाज
गरीब लड़कियों की शादी, प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई व जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए संस्था के लोग आयेंगे आगे
लखनऊ। जोगी कल्याण समिति (रजिस्टर्ड) की एक महत्वपूर्ण बैठक फकीर मोहम्मद की कोठी राजाबाजार, लखनऊ में अध्यक्ष अब्दुल रशीद के नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस बैठक में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से आए जोगी परिवार के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस अवसर पर जोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष अब्दुल रशीद ने अपने संबोधन में कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि मेरे समाज के परिवारजन बहुत बड़ी तादाद में इस मीटिंग में आए हैं।
यह बहुत जरूरी है कि देश और समाज की तरक्की के लिए हम सबको एकजुटता से रहना चाहिए।
हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी भी मुस्लिम पसमांदा समाज की भलाई के लिए प्रयासरत हैं।
इसलिए अब बहुत जरूरी हो गया है कि हमारा समाज जो अभी तक एकजुट ना होने के कारण बिखरा हुआ था, इस मंच के माध्यम से एकजुट हो जाए।
इस पहल से भविष्य में हमको सरकार का सहयोग लेने में भी आसानी होगी सरकार की बहुत सी जनकल्याण की योजनाएं होती हैं लेकिन जानकारी के अभाव या पिछड़ेपन के कारण हम लोग उनका लाभ नहीं उठा पाते हैं।
यह संस्था पूरा प्रयास करेगी कि गरीब लड़कियों की शादी, प्रतिभाशाली बच्चों की पढ़ाई या जरूरतमंद लोगों की मदद,आपसी सहयोग और सरकार से सहायता लेकर कराए जायें ।इस बैठक में मोहम्मद नैय्यर, मोहम्मद आलम,शेख रियाज, अहसन, बिलाल, सलीम, नासिर, शेखू, उस्मान अली, युनुस, उमर शरीफ़, सबात, सरफराज, मोहसिन, आफ़ताब, रियाज सहित बड़ी संख्या में बिरादरी के लोग एकत्र हुये।