बस्ती 31 अगस्त , बस्ती जिले मे गुरूवार को परशुरामपुर थाने की पुलिस द्वारा मोटर साइकिल चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से
चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया है कि परशुरामपुर थाने की पुलिस द्वारा मडेरिया तिराहा से छपिया गोण्डा मार्ग पर स्थित कडसरा मोड के समीप से तीन चोरो
तिलकराम चैहान,हीरालाल निवासी ग्राम भेलखा तथा राम प्रसाद निवासी ग्राम सालहदीपुर को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल बरामद किया गया है।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पहले हम लोग जेल चले गये थे, छुटकर आये तो कुछ खर्चा पानी के लिए पैसे नहीं था और चलने के लिये कोई साधन नहीं था। हम तीनों ने जनपद गोण्डा खोडारे थाना अंतर्गत एक मुर्गी फार्म कुकनगर के पास से यह मोटर साइकिल 4 दिन पहले चुरायी थी और ले आकर अपना काम चला रहे थे और हम लोग उसको 5-10 दिन में किसी के बेच देते, जिससे कुछ पैसा मिल जाता। इसके पहले भी कई मोटर सायकिल व सामान जनपद गोण्डा बस्ती से चुराकर नम्बर प्लेट बदलकर नेपाल ले जाकर बेच दिये थे।
इन युवको का चोरी करने का पेशा बन गया है अगर आज के युवा चोरी करेगे तो देश का क्या हाल होगा।