बस्ती 31 अगस्त बस्ती कोतवाली थाना अंतर्गत डमरूआ निवासी अशोक पुत्र आज्ञाराम उम्र लगभग 15 वर्ष 30 तारीख की रात से गायब हो गया था जिसकी सूचना उसकी माता ने पुलिस को दी सूचना मिलते ही बड़ेवन चौकी प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा अथक प्रयास करते हुए आज शाम 7:00 बजे ग्राम नगहरा थाना रुधौली जनपद बस्ती से अशोक को प्राप्त कर उसकी माता शीला देवी पत्नी आज्ञाराम को सुपुर्द कर दिया है।