संतकबीरनगर मे क्या गिरा जिसे देख लोगो के उड़ गए होश

संतकबीरनगर 1 सितंबर संत कबीर नगर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले रसहरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब आसमान में उज्ञ़ती हुई एक गुब्बारे जैसी चीज जमीन पर आ गिरी। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की।
जनपद में ऐसा दूसरा मामला सामने आने पर तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। आपको बता दें कि करीब एक महीने पहले जिले में फाइटर जेट का फ्यूल टैंक गिरने का मामला सामने आया था। अब एक महीने बाद एक बार फिर संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र में आने वाले रसहरा गांव में ग्रामीणों को आसमान से कुछ गिरता हुआ दिखाई दिया। ग्रामीण भयभीत हो गए। अजीब सी दिखने वाली चीज, सीधा जमीन पर आ गिरी। हिम्मत करके कुछ ग्रामीणों ने उसे नजदीक से जाकर देखा और गांव वालों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।
इसके बाद पुलिस बगैर देर किए फॉरेंसिक टीम के साथ रसहरा गांव के उस स्थान पर पहुंची, जहां वो अजीब सी चीज गिरी हुई थी। पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। आसमान से गांव में गिरी उस चीज को फॉरेंसिक टीम ने जांच के बाद अपने कब्जे में लेकर उसे सील कर दिया और उसे अपने साथ कोतवाली खलीलाबाद ले गई। जानकारों की माने तो गांव में गिरी हुई चीज एक डिवाइस है। लेकिन पुलिस की तरफ से शाम तक इस मामले पर कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है कि आखिर आसमान से गांव में गिरी हुई ये चीज क्या है। लेकिन जानकारों की माने तो फॉरेंसिक टीम ने मौके से जिस चीज को बरामद किया है, वो रेडियोसोंड डिवाइड है, जो मौसम की जानकारी के लिए इस यन्त्र को एक गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ा जाता है। वही डिवाइस कोतवाली खलीलाबाद के रसहरा गांव में आकर गिरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *