बस्ती 1 सितंबर।एंटी करप्शन सेल बस्ती मंडल में तैनात इंस्पेक्टर बीआर जैदी को डिप्टी एसपी के पद पर प्रोन्नति मिली है। मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली निवासी इंसपेक्टर जैदी वर्ष 1995 में बतौर उपनिरीक्षक प्रदेश पुलिस में चयनित हुए थे। पहली पोस्टिंग मथुरा जिले में हुई। वहां के कई थानों में बतौर इंचार्ज भी अपनी सेवाएं दी। आगरा, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, महोबा आदि जिलों में इनकी तैनाती रही। इनकी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, सादगी व काम के प्रति लगन का तोहफा प्रदेश सरकार ने इन्हें प्रोन्नति देकर दिया है। प्रदेश पुलिस सेवा में यह इनकी तीसरी पीढ़ी है। इनके दादा सै. जब्बार हुसैन, पिता सै. अजादार हुसैन यूपी पुलिस में सेवारत रह चुके हैं।
—