बस्ती – पूर्व माध्यमिक विद्यालय महरीपुर की सहायक अध्यापिका अनुसरना सिंह ( राज्य पुरस्कार ) ने बताया कि विद्यालय में आज स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आज 1 सितंबर को शिक्षकों व छात्रों के द्वारा स्वच्छता शपथ ली गई।
” स्वच्छता शपथ “
मैं शपथ लेता हूँ कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूँगा और उसके लिये समय दूँगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह में दो घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गन्दगी करूँगा न किसी को करने दूँगा। सबसे पहले स्वयं से, मेरे परिवार से, मुहल्ले से, मेरे गाँव से और मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूँगा। मैं गाँव-गाँव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूँगा। स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा। मैं जो शपथ ले रहा हूँ वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊँगा । वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिये 100 घंटे दें, इसके लिये प्रयास करूँगा। मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।”