अनुराग लक्ष्य, 1 सितंबर ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
आपको याद दिला दूं कि आज से तकरीबन तीस साल पहले सुभाष घई की खलनायक ने देश के सिनेमाघरों में जो हंगामा मचाया था वोह किसी से छिपा नहीं है।
संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित ने फिल्म को अपने अनूठे अभिनय से एक मेगा हिट दिलाई थी। और अब खबर यह है कि खलनायक 2 में संजय दत्त को सुभाष घई ने फिर कास्ट कर लिया है। इसके इलावा अभी और किसी स्टार को साइन नहीं किया गया है।
सुभाष घई ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से खलनायक टू के प्रोजेक्ट और कहानी पर काम चल रहा है। सुभाष घई ने आगे यह भी बताया कि आज से तीस साल पहले 4 सितंबर को खलनायक रिलीज़ हुई थी और इसे उसी दिन 4 सितंबर को सिनेमा घरों में तीस साल बाद फिर रिलीज़ की जा रही है।