भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा का सेवा व संस्कृति सप्ताह के अन्तर्गत षष्ठ कार्यक्रम ” हर हर गंगे-हर घर गंगे आपके द्वार पहुंचा भारत विकास परिषद ” गंगा जल कलश हर घर मे पहुंचे कार्यक्रम गोसाई रामलीला मंदिर टैगोर नगर (ऊर्दूबाजार) मे आयोजित किया गया।भारत विकास परिषद के पंच सूत्र सम्पर्क अभियान 501 परिवार मे गंगा जल कलश दिया गया किया गया।परिषद परिवार के सदस्यगण समाज के सभी लोगो के घरो ,मंदिरो,स्वयं जाकर दिया।भारत विकास परिषद के बारे मे बताया।शाखाध्यक्ष शिवकुमार ने कहा “गंगाजल कलश” कार्यक्रम को और वृहत रूप देगी।आज के कार्यक्रम मे सहभागिता सतेंद्र अग्रहरि,दिलीप जायसवाल, शरद साहू,चन्द्र प्रताप सोनी,रामरतन सेठ, इंदूलाल,विष्णु कुमार, विनोद कुमार आदि सम्मानित बन्धुओ उपस्थित रहे।