अनुराग लक्ष्य, 31 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता ।
महाराष्ट्र रेलवे अपने यात्रियों के सफर को आसान बनाने के लिए निरंतर प्रयास रत रहती है। इसी क्रम में रेलवे ने नागपुर और शहडौल के बीच नई ट्रेन का 29 को उद्घाटन भी कर दिया। जिससे उस रूट के यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई।
उनतीस अगस्त को यह ट्रेन 13,30 पर चलकर 4,00 बजे नागपुर पहुंची। नागपुर, शहडोल साप्ताहिक नियमित सेवा नागपुर से 4 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को 11,45 बजे चलकर अगले दिन 00,20 बजे शहडोल पहुंचेगी। और इसी के साथ शहडोल नागपूर एक्सप्रेस शहडोल से 5 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5,00 बजे चलकर उसी दिन 18,30 बजे नागपुर पंहोचेगी।