अनुराग लक्ष्य, 31 अगस्त ।
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,
मुंबई संवाददाता।
मुंबई का सांतकुरूज इलाका खूबसूरती और दिलकश मंजर के लिए जाना और पहचाना जाता है। उसी दिलकश मंजर के बीच होटल गैलेक्सी में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला, जब अचानक तीसरी मंजिल पर आग की लपटें उठने लगीं। आग कैसे लगी इस की वजह अभी साफ नहीं हो पाई।
दुख की बात यह है कि इस भीषण आग में तीन लोगों की जान चली गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहें हैं।
खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फिर काफी मशक्कत और जद ओ जहद के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
आग में झुलसे हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दो की हालत नाज़ुक बनी हुई है।