बस्ती 31 अगस्त ,बस्ती जिले के रुधौली थाना अंतर्गत बहुत दिनों से हाई प्रोफाइल मामला चल रहा था जिसमें पीड़िता को पुलिस की अभिरक्षा में 164 का बयान दर्ज कराने के लिए कोर्ट में बुधवार को पेश किया गया उसके बाद न्यायालय के आदेश पर पीड़िता का बयान दर्ज कराया गया।
मालूम हो कि जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के एक युवती के साथ नगर पंचायत के चेयरमैन ने बलात्कार की घटना को अंजाम दिया था। दुष्कर्म पीड़ित युवती ने इस मामलें में चेयरमैन धीरसेन व माया पाठक समेत दो लोगों पर दुष्कर्म व हरिजन उत्पीड़न का केस रविवार की रात में दर्ज कराई थी। दुष्कर्म पीड़ित युवती ने अपनी तहरीर में आरोप लगाया था कि नौकरी के नाम पर चेयरमैन पिछले दो साल से उसका शारीरिक शोषण करते रहे। न्यायालय के निर्देश पर रेप पीड़िता युवती का महिला पुलिस अभिरक्षा में 164 के बयान के लिए न्यायालय में पेश किया गया। जहां पर धारा 164 सीआरपीसी के तहत रेप पीड़िता का बयान दर्ज किया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर इंसपेक्टर रुधौली दिनेश चन्द्र ने बताया कि रेप पीड़िता को न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा दिया गया है।