बस्ती 30 अगस्त बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरीपुर निवासी 35 वर्षीय एक युवक का कपड़ा चप्पल कुआनो नदी के अमहट तट पर मिलने से सनसनी फैल गई है आशंका जताई जा रही है कि युवक नदी में कहीं लापता तो नहीं हो गया है गोताखोर निरंतर नदी में युवक की तलाश कर रहे हैं 35 वर्षीय प्रकाश चंद घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था लेकिन वह वापस नहीं आया बुधवार को बेटे का कपड़ा व चप्पल को देखकर पिता घबरा गया।पिता के तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है गोताखोर निरंतर नयुवक की तलाश कर रहे हैं।