बस्ती 24 अगस्त बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना अंतर्गत माल से लगदे हुए गायक ट्रक को खोजने के लिए पुरानी बस्ती की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जुटी हुई है लेकिन अभी तक ट्रक को खोज नहीं पाई है पुरानी बस्ती थानांतर्गत फोरलेन पर अपोलो के निकट एक ढाबे पर खड़ी ट्रक को चोरो ने मंगलवार की रात चुरा लिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष महेश सिंह ने बताया कि बहराइच के दरगाह निवासी गुल अहमद ट्रक से माल लाद कर बहराइच से बस्ती आए थे। यहां पर एक ढाबे पर उनकी ट्रक खड़ी थी। चोरों ने उसे चुरा लिया। गुल अहमद की तहरीर पर चोरी का मामला दर्ज कर घटना की छानबीन शुरु कर दी गई है। ट्रक चोरी के दौरान सीसीटीवी कैमरे में उसकी फुटेज कैद हो गई थी। एसओ ने बताया कि फुटेज के आधार ट्रक के संबंध में अहम सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही ट्रक की बरामदगी कर ली जाएगी। इस संबंध में तेजी के साथ प्रयास जारी हैं।
।।।।।।