बस्ती 24 अगस्त बस्ती जिले के थाना कप्तानगंज के एक गांव में 14 वर्षीया नाबालिग से सामूहिक दुराचार के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता का मां की तहरीर पर बनहरा गांव निवासी दानिश, अमिना, कल्लू, अरशद व अलीरजा के खिलाफ छेड़खानी करने व 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करके घटना की तहकीकात आरंभ कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।