धार्मिक आयोजन के साथ भण्डारे में उमड़ी आस्था
बस्ती। श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्म भूमि स्थापना के तृतीय वर्षगाठ पर जय भारत फाउंडेशन द्वारा भव्य धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जागरण, आकर्षक झांकियां एवं विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ। कार्यक्रम नवीन मंडी, अमौली में संपन्न हुआ।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य श्रीराम जन्म भूमि स्थापना तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष्य में था। जागरण में भक्ति गीतों के माध्यम से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण का अनुभव कराया गया, वहीं झांकियों के माध्यम से धार्मिक प्रसंगों का जीवंत चित्रण प्रस्तुत किया। भंडारे में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद एवं भोजन की भी व्यवस्था रही।
फाउंडेशन के अध्यक्ष के.सी. सर फाउंडर ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक एकता को मजबूत करना है। सचिव दुर्गा दयाल पाठक के साथ-साथ राकेश पाठक पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच , भावी जिला पंचायत प्रत्याशी विकास कुमार, जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी बस्ती सदर प्रथम, पंकज दुबे,पंकज पाठक ,संतोष उपाध्याय, लल्लू सोनी, दुर्गेश वर्मा, अंकुश,मनोज पाण्डेय ,दीना सर्वेश पाण्डेय, रीना, अंजली वह क्षेत्र के लोग सैकड़ो की संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन में विभिन्न सामाजिक संगठनों का भी सहयोग प्राप्त हुआ श्रद्धालुओं में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह था।