जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ।
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्मोत्सव बसंत पंचमी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वी जयंती बड़े ही उमंग एवं उत्साह के साथ मनाई गई बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर विद्यालय में विद्यारंभ संस्कार एवं सरस्वती पूजन का आयोजन किया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयदशमी सिंह जी ने मां सरस्वती एवं नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया विद्यालय के प्रबंधक सी संतोष सिंह जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन विद्यारंभ संस्कार का आयोजन किया जाता है जो की सीखने और नई कलाओं को अपनाने के लिए सर्वोत्तम है क्योंकि इसी दिन शुरू किया गया ज्ञान का मार्ग जीवन भर सफलता एवं समृद्धि दिलाता है इस अवसर पर उन्होंने नेता जी के जीवन पर प्रकाश डाला विद्याराम संस्कार के शुभ अवसर पर संपूर्ण विद्यालय को रंग-बिरंगे गुब्बारे एवं बच्चों द्वारा बनाए गए कलाकृतियों से सजाया गया विद्यालय में बड़ी संख्या में बच्चे पूजा में सम्मिलित हुए एवं प्रवेश लिया राकेश, राजेश,गिरीश,जितेंद्र प्रवीण,पवन,आनंद, जैग, सुशील सावित्री,प्रिंस,पूजा,ममता शबनम, मीनाक्षी,ज्योति खुशबू,खुशी,श्रेया, अलीशा,महिमा हिना, अनीता,रेशमा, निगहत शिवानी,प्रीति,नम्रा, प्रतीक्षा समेत आदि शिक्षा एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।