स्काउट गाइड बच्चों में अनुशासन देश प्रेम और सेवा सिखाती – अखिलेश मौर्य
मयाबाजार ( अयोध्या ) स्काउट गाइड बच्चों में विभिन्न प्रकार के नए-नए ज्ञान सिखाती है देश सेवा , मानवता के प्रति सेवा इनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाती है l अनुशासन के बारे में सिखाती है जिसको सीखकर बच्चे अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के कार्य करते है l युक्त बातें द्वापर विद्या पीठ इंटर कॉलेज मया बाजार में स्कॉउट गाइड के तृतीय सोपान के प्रशिक्षण के दौरान स्काउट मास्टर अखिलेश मौर्य ने कही l श्री मौर्य ने कहा कि स्कॉउट गाइड बच्चों के जीवन में बहुत ही महत्व रखती है l जिसमें उनके जीवन में प्राथमिक चिकित्सा हमेशा काम आती हैं l आपात स्थिति से निपटने के लिए तुरंत ही कार्य शुरू कर देते हैं l स्कॉउट गाइड कार्यक्रम की शुरूवात झण्डा रोहण के साथ प्रार्थना से की गयी l इसके बाद बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा , बिना वर्तन के भोजन बनाना , आपातकाल में शिविर , दिशा का चिन्ह , आदि के बारे में बताया गया l इस अवसर पर द्वापर विद्या पीठ इंटर कॉलेज मया बाजार के प्रधानाचार्य सुनील द्विवेदी , श्री रामलाल संतराम इंटर कॉलेज दिलासीगंज के प्रधानाचार्य आशुतोष सिंह , स्काउट मास्टर अखिलेश मौर्य , स्काउट मास्टर अभिषेक गौतम , ट्रेनर आदित्य श्रीवास्तव , रोशनी , गाइड कैप्टन देवमती यादव के साथ प्रतिभागी छात्र छात्राएं दिव्यांशी यादव , वैष्णवी , गुप्ता , गरिमा यादव , आयुषी , ममता यादव , मौसमी , अंजली यादव , रंजीत , श्री कृष्ण सहित कई लोग मौजूद रहे l