भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया गया

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

कलेक्ट्रेट सभागार में अपर उप जिलाधिकारी ने एकता, सद्भावना एवं अहिंसा की ली प्रतिज्ञा।

विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी ने सद्धभावना दिवस पर अधिकारियों/कर्मचारियों ने एकता, सद्धभावना एवं अहिंसा की ली प्रतिज्ञा।

संत कबीर नगर – जनपद में भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्धभावना दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र सहित समस्त अधिकरियों ने स्व0 श्री राजीव गांधी जी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र ने उपस्थित अधिकारियों कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों को सद्धभावना दिवस पर जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना भावनात्मक एकता और सद्धभावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद, बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने सम्बंधी प्रतिज्ञा दिलाई गयी।

इसी क्रम में विकास भवन सभागार में जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी की अध्यक्षता एवं डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 संजय कुमार नायक की उपस्थित में विकास भवन के अधिकारियों/कर्मचारियों को सद्धभावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलायी गयी। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष दिनंाक 20 अगस्त को प्रधानमंत्री स्व0 श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस को सद्धभावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। चूॅकि इस वर्ष 19 और 20 अगस्त 2023 को दिन शनिवार व रविवार होने के दृष्टिगत केन्द्र सरकार के कार्यालयों में अवकाश होने के कारण शासन के निर्देश के क्रम में सद्धभावना दिवस प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन आज 18 अगस्त 2023 को किया गया।

इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के अधिकारी/कर्मचारी एवं विकास भवन के अधिकारी/कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *