रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में आज दिनांक 18.08.2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक अधिकारी श्री विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण किया गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर जानकारी ली गई। जिला कारागार में जिला प्रशासन के सहयोग से कौशल विकास मिशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे वर्तमान में इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है एवं बहुत जल्द ही पलम्बर का भी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। जिला कारागार के चिकित्सालय में भर्ती बंदी में ओम प्रकाश सिंह एवं उमा शंकर ने बताया की वो हाइपरटेंशन एवं कोलेस्ट्रॉल के मरीज हैं, उनके इलाज में लापरवाही बरते जाने की बात कही गई। इस संबंध में फार्मासिस्ट डी०पी० सिंह को डांट लगाई गई तथा समुचित रूप से दवा इलाज करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश गौड़, राजकुमार गौतम, हेड जेल वार्डर सिद्धार्थ एवं कार्यालय से शशांक शंकर पांडे, जय शंकर एवं अन्य जेल के कर्मचारी एवं बंदीगण उपस्थित रहे।