रिपोर्ट कालिंदी तिवारी संतकबीरनगर
संतकबीकनगर – किसानों को निर्धारित मूल्य पर गुणवत्ता युक्त उर्वरक उपलब्ध कराने के शासन के निर्देश के क्रम जिलाधिकारी संत कबीर नगर के द्वारा गठित संयुक्त टीम के द्वारा जनपद के तीनों तहसीलों में एक साथ छापा की कार्यवाही बिक्री केंद्रों पर की गई इस क्रम में उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश कुमार दुबे एवं जिला कृषि अधिकारी संत कबीर नगर की संयुक्त की टीम द्वारा खलीलाबाद के मुन्नालाल खाल भंडार , गोरखल, सतगुरु खाद भंडार पायल पार, सहकारी क्रय विक्रय समिति पायल पार, जिला सहकारी फेडरेशन मेंसिर, एग्री जंक्शन विश्वनाथपुर , साधन सहकारी समिति लिमिटेड देवरिया गंगा, पी0सी0एफ0 बफर गोदाम कोनी, मौर्य ट्रेडर, कर्री धर्मशाला, चौधरी कृषि बीज भंडार , राजकुमार खाद भंडार गोरिया भार, जय मां वैष्णो खाद भंडार कटाई सहित कुल 10 उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण किया गया। डी0सी0 एफ0 मेंसिर बिना सूचना के उर्वरक बिक्री केंद्र बंद पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । इसी प्रकार राजकुमार खाद भंडार गोरिया भार, धर्मशाला के अभिलेख पूर्ण नहीं होने, सूचना नहीं बताए जाने के पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए , जबकि एग्री जंक्शन विश्वनाथ पुर को चेतावनी दी गई कि सभी सभी किसानों को रसीद दी जाए । इस प्रकार मेहदावल तहसील में उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी की टीम ने 6 उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापा की कार्रवाई करते हुए 3 उर्वरक नमूने एकत्रित किए गए । भविष्य में भी उर्वरक बिक्री केंद्रों पर छापे की कार्रवाई करते हुए नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।