बस्ती , भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं सांसद हरीश द्विवेदी ने सोमवार को कहा है कि 14 अगस्त 1947 को देश का विभाजन हुआ जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा आज के दिन हम लोग इसे काला दिवस के रूप में मनाते हैं।
सर्किट हाउस सभागार में सांसद हरीश द्विवेदी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि 14 अगस्त 1947 हमारे देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा इस दिन हमारे देश का विभाजन हुआ और लाखों लोगों की हत्याएं हुई लाखों लोग बेघर हो गए। उस समय नेताओं की गलत नीतियों के कारण ऐसा संभव हुआ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर निरंतर आगे बढ़ रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि हमारा देश निरंतर आगे बढ़े। कुछ घमंडी लोगों ने मिलकर एक नया गठबंधन बनाया है जिसे जनता अभी से ही नकारना शुरू कर दिया है।