महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत अवधपुरी आवास विकास कॉलोनी (अमानीगंज, फेज-1) के निवासियों के लिए राहत भरी खबर है। क्षेत्र में बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सड़क और सीवर लाइन निर्माण का कार्य युद्धस्तर पर प्रारंभ हो गया है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पार्षद सौरभ सिंह सूर्यवंशी ने स्वयं कमान संभाल ली है। भीषण ठंड और धूल के बीच मौके पर डटे रहे पार्षद सौरभ सिंह सूर्यवंशी निर्माण स्थल का गहन निरीक्षण करने पहुंचे पार्षद सौरभ सिंह सूर्यवंशी ने न केवल कार्यों का जायजा लिया, बल्कि कड़कड़ाती ठंड और उड़ती धूल के बीच पूरे दिन मौके पर उपस्थित रहकर अपनी सीधी निगरानी में सीसी रोड और सीवर लाइन का काम करवाया। उन्होंने निर्माण में प्रयुक्त सामग्री और तकनीकी मानकों का बारीकी से परीक्षण किया और कार्यदायी संस्था को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखकर हो रहा विकास निरीक्षण के दौरान पार्षद सौरभ सिंह सूर्यवंशी ने कहा, “विकास कार्य का वास्तविक उद्देश्य जनता को लंबे समय तक राहत देना है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सीवर और सड़क का निर्माण इतना सुदृढ़ हो कि भविष्य में जलभराव या सड़क धंसने जैसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।उन्होंने कार्य के दौरान स्थानीय लोगों को होने वाली असुविधा को न्यूनतम रखने के भी निर्देश दिए। क्षेत्रवासियों ने की समर्पण की सराहना पार्षद की इस कार्यशैली और जनसेवा के प्रति उनके समर्पण की स्थानीय निवासियों ने मुक्त कंठ से सराहना की है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि जब जनप्रतिनिधि स्वयं विपरीत मौसम में खड़े होकर कार्य कराते हैं, तो काम में पारदर्शिता और मजबूती बनी रहती है। पार्षद के इस प्रयास से क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और सभी ने उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।