रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ । नवाबगंज थाना क्षेत्र के परियावा बाजार में 10 नवंबर को एक नई पुलिस चौकी की स्थापना के लिए भूमि पूजन किया गया। यह कार्यक्रम नवाबगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह द्वारा संपन्न कराया गया।
परियावा पुलिस चौकी का भूमि पूजन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ। इस अवसर पर नवाबगंज थाने के समस्त स्टाफ के साथ-साथ ग्राम प्रधानपति अनिल मौर्य और अन्य स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।यह पुलिस चौकी एसपी प्रतापगढ़ दीपक भूकर के निर्देश पर स्थापित की जा रही है। इसका उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।परियावा में पुलिस चौकी बनने से स्थानीय लोगों में काफी खुशी का माहौल है। लोगों ने थानाध्यक्ष, एसपी और पुलिस विभाग को इस पहल के लिए धन्यवाद दिया।