रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ में जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने किसानों को उचित दर पर उर्वरक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनपद की विभिन्न साधन सहकारी समितियों और खाद-बीज दुकानों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विकास खंड सदर की साधन सहकारी समिति कादीपुर (अचलपुर), दीवानगंज स्थित त्रिपाठी ट्रेडर्स प्राइवेट खाद-बीज दुकान, ब्लॉक बाबा बेलखरनाथधाम की साधन सहकारी समिति जगदीशगढ़ और ब्लॉक मंगरौरा की साधन सहकारी समिति (बी-पैक्स) उतरास का दौरा किया। उन्होंने इन स्थानों पर खाद की मात्रा, स्टॉक रजिस्टर, वितरण पंजिका, प्वाइंट ऑफ सेल (POS) मशीन में दर्ज स्टॉक और किसानों को जारी उर्वरक की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया।
जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद जिला कृषि अधिकारी अशोक कुमार और एआर कोऑपरेटिव देवेंद्र बर्मन को निर्देश दिए कि उर्वरक वितरण प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान को खाद प्राप्त करने में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने जोर दिया कि उर्वरक की बढ़ती मांग के इस मौसम में किसानों को समय पर और उचित दर पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। जिलाधिकारी ने सभी सहकारी समितियों और खाद विक्रेताओं को निर्देश दिया कि वे स्टॉक की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से पोर्टल पर अपलोड करें। उन्होंने चेतावनी दी कि कालाबाजारी या जमाखोरी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि प्रशासन यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है कि फसलों की बुवाई के समय किसी को भी खाद की कमी का सामना न करना पड़े।
त्रिपाठी ट्रेडर्स प्राइवेट खाद-बीज दुकान, दीवानगंज के निरीक्षण के दौरान, डीएम ने दुकान पर उपलब्ध खाद के स्टॉक रजिस्टर, कैश मेमो, विक्रय अभिलेख और उर्वरक वितरण व्यवस्था की गहनता से जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रकार की बिक्री निर्धारित दरों पर ही की जाए और किसी भी किसान से अधिक मूल्य न वसूला जाए। यदि कहीं भी अनियमितता पाई जाती है, तो तत्काल कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।