दोस्त की गर्लफ्रेंड से बात पर किशोर की हत्या: प्रतापगढ़ पुलिस ने किया खुलासा, 3 गिरफ्तार, मुख्य आरोपी नाबालिग हिरासत में

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना क्षेत्र के नारायनपुर कला गांव में दोस्त की गर्लफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर बातचीत करने को लेकर किशोर की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी एक नाबालिग छात्र को अभिरक्षा में लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, मृतक अपने दोस्त की गर्लफ्रेंड से इंस्टाग्राम पर बात करता था। इसी बात से नाराज होकर कक्षा 11 के नाबालिग छात्र ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर दी। आरोपियों ने पहले गमछे से किशोर का गला घोंटा, फिर मुंह दबाकर उसकी जान ले ली। हत्या के बाद शव को धान के खेत में फेंक दिया गया था।

जांच में सामने आया कि नाबालिग आरोपी को इंस्टाग्राम पर स्टोरी टैग होने से पता चला था कि किशोर उसकी गर्लफ्रेंड से बात करता है। उसने शुभम् को गर्लफ्रेंड से दूर रहने की धमकी दी थी। जब शुभम् ने इस धमकी को नजरअंदाज कर दिया, तो नाबालिग छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।पुलिस ने किशोर हत्याकांड में सुंदरलाल पटेल, अंकल सरोज और देवा सिंह को गिरफ्तार किया है। अंकल सरोज कक्षा 12 का छात्र है, जबकि सुंदरलाल और देवा मजदूरी का काम करते हैं। मुख्य आरोपी नाबालिग छात्र कक्षा 11 का विद्यार्थी है और पुलिस अभिरक्षा में है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने हत्या की संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सभी गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया है।