सेवा के प्रति मूर्ति थे स्वामी रामविलास दास महाराज : महंत परशुराम दास

 

संतों-महंतों ने श्री महंत रामविलास दास महाराज की दसवीं वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। धर्मपथ पर सिद्धपीठ श्री संकट मोचन हनुमान किला मंदिर के संस्थापक एवं साकेत वासी श्री महंत रामविलास दास जी महाराज की 10 वीं पुण्यतिथि रविवार को हर्षोल्लास एवं श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संयोजन श्री महंत रामदास व महंत परशुराम दास महाराज ने किया। श्री संकट मोचन हनुमान किला मंदिर के महंत परशुराम दास महाराज ने बताया कि श्री महंत रामविलास दास जी सेवा भाव के सच्चे प्रतीक थे। वे बाईपास स्थित अपने आश्रम में संतों, असहायों एवं जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे। उन्होंने सेवा को ही परम धर्म माना और अपने शिष्यों व भक्तों को निस्वार्थ सेवा का संदेश देते रहे। उन्होंने कहा कि “परमात्मा की प्राप्ति का सबसे सरल मार्ग परमार्थ व निस्वार्थ सेवा है”, यही उपदेश वे जीवनभर देते रहे।उन्होंने बताया कि महाराज जी भजन में तल्लीन रहते थे और जो भी गरीब, असहाय या भूला-भटका व्यक्ति उनके आश्रम में पहुंचता था, उसकी सेवा वे पूरी निष्ठा से करते थे।
श्री महाराज जी की पुण्यतिथि पर अयोध्या के हजारों संत-महंतों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर खाक चौक मुख्य श्री महंत बृजमोहन दास, मुख्य पुजारी रामचरण दास, संकट मोचन सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत संजय दास, बड़े भक्तमाल के महंत अवधेश कुमार दास, महंत इंद्रदेव दास, वरिष्ठ पुजारी हेमंत दास, सिद्ध बाबा नरसिंह दास, बड़े हनुमान के अधिकारी छविराम दास, महंत बलराम दास, महंत रामप्रकाश दास, महंत अवध किशोर शरण, महंत रामकुमार दास, बालयोगी महंत रामदास, बालयोगी महंत विनोद दास, महंत कमला दास रामायणी, महंत राघव दास, महंत मनीष दास, हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी रमेश दास, महंत जन्मेजय शरण, महंत डॉ. जयरामदास वेदांती, महंत जनार्दन दास, महंत राममिलन शरण, महंत गणेशानंद दास, महंत अयोध्या दास, महंत गिरिश दास, महंत दामोदर दास, महंत विजय रामदास सहित बड़ी संख्या में संत-महंत उपस्थित रहे।कार्यक्रम में रुदौली विधायक रामचंद्र यादव, पूर्व सांसद लल्लू सिंह के पुत्र विकास सिंह, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू, अमर सिंह, विनोद सिंह, डॉ. एम.पी. यादव, पार्षद अंकित त्रिपाठी, श्री चंद्र यादव सहित अनेक श्रद्धालु भक्तों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान महंत परशुराम दास महाराज ने किया।