आज दिनांक 10.10.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच की अध्यक्षता में गेंदघर बहराइच परिसर में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु वृहद जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर सीडीओ, सीएमओ, एसडीएम, डीपीओ, ईओ महोदय के साथ साथ जनपद के विभिन्न विभागों / शिक्षण संस्थानों – शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, व्यापार मंडल, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याण, विकास विभाग, किसान डिग्री कॉलेज, महिला डिग्री कॉलेज, महिला मोर्चा जिला संयोजक, महिला थाना, नगर सर्किल के थानों की मिशन शक्ति टीम आदि के अधिकारी-कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे । कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को प्रेरित करना था ।
अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक बहराइच द्वारा कहा गया कि “आज की नारी केवल समाज की सहभागी नहीं, बल्कि राष्ट्र नेतृत्व की स्थिति में पहुंच चुकी है । हमें उनकी क्षमताओं पर विश्वास कर उन्हें नेतृत्व का अवसर देना होगा । मिशन शक्ति 5.0 केवल सुरक्षा का नहीं, बल्कि सम्मान और आत्मनिर्भरता का अभियान है — जिसका लक्ष्य है कि प्रत्येक महिला स्वयं को सशक्त, सुरक्षित और समर्थ महसूस करे ।” साथ ही महोदय द्वारा कहा गया कि समाज तभी सशक्त होगा जब नारी सशक्त होगी, और हम सभी का दायित्व है कि उसे सुरक्षा के साथ विश्वास भी प्रदान करें । महोदय द्वारा सभी विभागों से अपील की कि वह भी अपने-अपने स्तर पर महिला सुरक्षा, जागरूकता के प्रचार में सक्रिय सहभागिता निभाएँ, ताकि यह प्रयास सामूहिक जनआंदोलन का रूप ले सके । इसके अतिरिक्त क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि मिशन शक्ति से जो लौ जलाई गई है, उसे अब हर घर, हर बच्ची के हृदय में जलाना है । जब कोई बच्ची यह महसूस करेगी कि वह समाज की मात्र सदस्य नहीं, बल्कि उसकी शक्ति है, तभी सच्चे अर्थों में सशक्तिकरण संभव होगा तथा जब नारी सशक्त होती है तो केवल परिवार नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज और राष्ट्र समृद्ध होता है ।
कार्यक्रम में संवाद, सुरक्षा, समाधान के अंतर्गत उपस्थित समस्त लोगों को मिशन शक्ति से जुड़ी विभिन्न पहल के बारे में बताई गईं । प्रत्येक थाने पर मिशन शक्ति केंद्र स्थापित गये हैं, जहां महिलाओं को त्वरित सहायता, कानूनी सलाह और परामर्श उपलब्ध कराया जा रहा है । साथ ही एंटी-रोमियो दलों द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क निगरानी रखी जा रही है । विद्यालयों और कॉलेजों में आत्मरक्षा प्रशिक्षण, साइबर सुरक्षा जागरूकता एवं गुड टच-बैड टच जैसे विषयों पर संवाद कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं । इसके अतिरिक्त, वन स्टॉप सेंटर और 1090 व 112 हेल्पलाइन को भी और प्रभावी बनाया जा रहा है ताकि महिलाएं बिना झिझक अपनी बात रख सकें ।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग के साथ अन्य विभागों व संस्थानों द्वारा नारी सुरक्षा एवं स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए संयुक्त संकल्प लिया गया । सभी सम्मानितगणों द्वारा महिला समस्याओं को सुनकर व उनके निस्तारण के संबंध में सुझाव प्रस्तुत करते हुए मिशन शक्ति के तहत महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कार्य किए जाने व नारी सुरक्षा, स्वावलंबन हेतु सर्व संबंधित द्वारा संकल्प लिया गया । महोदय ने कहा कि यह पहल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज में स्थायी परिवर्तन लाने की दिशा में निरंतर प्रयास है । कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अधिकारियों, विद्यार्थियों और नागरिकों ने सामूहिक रूप से नारी सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी विभागों से आग्रह किया गया कि वे मिशन शक्ति को केवल पुलिस का अभियान न समझें, बल्कि इसे सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में अपनाएँ । जब समाज एकजुट होकर महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करेगा, तभी उत्तर प्रदेश वास्तव में आत्मनिर्भर और समृद्ध बनेगा।”