राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 समापन अवसर बहराइच मण्डल में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम

बहराइच । बहराइच मण्डल में 06 से 10 अक्टूबर 2025 तक आयोजित विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 के अन्तिम दिन कार्यालय अधीक्षक डाकघर बहराइच मंडल, बहराइच में हैप्पी कस्टमर टेस्टीमोनिअल्स का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधीक्षक डाकघर बहराइच मंडल पी.के. शुक्ल द्वारा उपस्थित समस्त ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-मेल, बचत खाता, वरिष्ठ खाता, सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, पीएलआई/आरपीएलआई, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंसन योजना, आईपीपीबी, आधार एवं पासपोर्ट जैसी सेवाओं के बारे में जानकारी दी गयी।

अधीक्षक श्री शुक्ल ने बताया कि ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की डोर से स्टेप सेवाओं जैसे घर बैठे जमा एवं निकासी, अधार अपडेशन एवं पेंशनर्स् के डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र के बारे में भी बताया गया। उन्होंने सभी ग्राहकों को भारतीय डाक विभाग की समस्त योजनाओं का लाभ लेने एवं अधिकतम निवेश करने हेतु प्रेरित भी किया। श्री शुक्ल ने बताया कि राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 अन्तर्गत प्रथम दिन 06 अक्टूबर को डाकघर में नई तकनीक पर प्रश्नोत्तरी, तकनीक सक्षम पर सोशल मीडिया इन्फोग्राफिक्स और तकनीक सक्षम श्रृंखला पर ग्राहक एवं कर्मचारी को प्रशंसा-पत्र वितरण जैसे आयोजन किये गये।

अधीक्षक ने बताया कि इसी प्रकार 07 अक्टूबर को वित्तीय समावेशन और पीएलआई/ आरपीएलआई हेतु कैम्प एवं डाक चैपाल एवं 08 अक्टूबर को पी.एम.श्री. प्राथमिक विद्यालय ढ़पाली पुरवा, बहराइच में क्वीज प्रतियोगिता एवं स्कूलों में आधार कैंप का आयोजन किया गया। इसी क्रम में महाराज सिंह इण्टर कॉलेज, सिटी कॉन्वेंट स्कूल एवं सिटी माण्टेसरी स्कूल, बहराइच के छात्र एवं छात्राओं को प्रधान डाकघर बहराइच का विजिट कराया गया साथ ही सभी बच्चों को भारतीय डाक विभाग की समस्त योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। प्रधान डाकघर बहराइच में ढ़ाई आखर पत्र-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें अधीक्षक डाकघर द्वारा सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। जबकि 09 अक्टूबर को प्रधान डाकघर बहराइच में विश्व डाक दिवस एवं राष्ट्रीय डाक सप्ताह 2025 से संबंधित बैनर एवं बृक्षारोपण ‘एक पेड़ माँ के नाम’ लगाया गया साथ ही कर्मचारियों द्वारा वॉक का भी आयोजन किया गया।

:ःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःःः