थ्योरी ऑफ नॉलेज विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) आर.एल.एस.एम. सी. इंटरनेशनल स्कूल, निकट पॉलिटेक्निक, बस्ती में दिनांक 9 अक्टूबर 2025 (गुरुवार) को सी.बी.एस.ई. सी.ओ.ई. प्रयागराज के सौजन्य से थ्योरी ऑफ नॉलेज विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दो अनुभवी एवं प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन — मिसेज रीना सिंह, प्रिंसिपल सावित्री पब्लिक स्कूल गोरखपुर तथा श्रीमती राजश्री मिश्रा, प्रिंसिपल जी.एम. एकेडमी गोरखपुर — ने प्रशिक्षण सत्र का संचालन किया और शिक्षकों को विषय की गहराई से अवगत कराया।
कार्यक्रम में 45 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने ‘थ्योरी ऑफ नॉलेज’ विषय पर चर्चा करते हुए अपने विचार साझा किए तथा एक-दूसरे के अनुभवों से सीखने का अवसर प्राप्त किया।
विद्यालय के प्रबंधन ने सी.बी.एस.ई. सी.ओ.ई. प्रयागराज एवं बस्ती जनपद के विभिन्न विद्यालयों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस प्रशिक्षण के आयोजन की जिम्मेदारी विद्यालय को सौंपी।
विद्यालय प्रबंधन एवं टीम के सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
विद्यालय ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों और सहयोगियों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी।