सुब्रत राय की हठ धर्मिता और ओपी श्रीवास्तव की मक्कारी ने सहारा इंडिया समूह को बर्बाद कर दिया – अभय देव शुक्ल 

बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सहारा के मुखिया रहे सुब्रत राय यदि अगर 2019 में मेरी बात मान लेते तो शायद आज सहारा ग्रुप का वजूद ख़त्म होने की कगार पर न होता।

सहारा के निवेशक, कर्मचारी सड़कों पर न होते। सुब्रत राय के परिवार पर जेल जाने का संकट न आता। सहारा शहर आज नीलाम ना होता, स्वप्ना राय को आधी रात सहारा शहर छोड़ कर भागना ना पड़ता सहारा ग्रुप के अडानी ग्रुप को बेचने की नौबत न आती।

सुब्रत राय ठहरे थे जिद्दी आदमी। उन्होंने एक न सुनी जिसका खामियाजा पूरे सहारा ग्रुप को भुगतना पड़ रहा है। अपने इर्द गिर्द मक्कार ओपी श्रीवास्तव ,डीके श्रीवास्तव जैसे लोगों को रखने वाले सुब्रत राय को स्वाभिमान पसंद आदमी उन्हें पसंद नहीं था। उन्हें तो मक्कार ओपी श्रीवास्तव डीके श्रीवास्तव जैसे लोग पसंद थे जो उनको हर तरह की मौज मस्ती का सामान उपलब्ध करा सकें ओपी श्रीवास्तव , डीके श्रीवास्तव जैसे लोगों ने सहारा में खूब मौज मस्ती काटी पर ईमानदार आदमी हमेशा प्रबंधन के टारगेट पर ही रहा। जिसका नतीजा देश के सामने है

 

दरअसल 2015-16 में जब उस समय सुब्रत राय मनीलांड्रिंग के मामले में जेल में बंद थे तो 12 कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल सुब्रत राय से मुलाकात किया था। जो मीडिया से आते थे

उस समय सुब्रत राय ने ईमेल के माध्यम से सहारा के कर्मचारियों, अधिकारियों और निवेशकों को जेल से छुड़ाने के लिए आर्थिक मदद करने के लिए एक पत्र लिखा था। तब जानकारी हुई थी कि उस पत्र पर सहारा में 1250 करोड़ रुपए जमा हुआ था। यह वह दौर था जब सहारा में वेतन मिलना बंद हो चुका था एक टोकन मनी मिल रहा था। वह न के बराबर था।

 

किसी कर्मचारी ने बच्चों का पेट काटकर, किसी ने बीवी के जेवर बेचकर किसी ने कर्जा लेकर सुब्रत राय को जेल से छुड़ाने के लिए पैसा दिया। सुब्रत राय ने उस पैसा को भी हड़प लिया।

उस समय सहारा को सेबी को 500 करोड़ रुपए देने थे। सेबी ने स्टॉलमेंट बांध दी थी। कुछ लोगो ने जब सुब्रत राय से कहा कि आपके पत्र पर 1250 करोड़ रुपए जमा हुआ है और आपको 500 करोड़ रुपए सेबी को देने हैं। दे क्यों नहीं देते ? तब सुब्रत राय ने बड़ी बेशर्मी से स्वीकार किया था कि मुझे किसी दूसरे मद में पैसों को जरूरत थी। इसलिए मैंने कर्मचारियों को पत्र लिखा। मतलब सुब्रत राय ने तिहाड़ जेल से छुड़ाने के नाम पर अपने ही कर्मचारियों को ही ठग लिया था।

 

मक्कारी सुब्रत राय और उनके सिपहसालारों में कूट कूट कर भरी थी। तिहाड़ जेल में दो घंटे तक मीटिंग चली थी। तमाम बातें हुईं। सुब्रत राय के पास कोई जवाब न था। अंत में उन्होंने कहा कि मेरा सिर काटकर ले जाओ। मेरे पास पैसा नहीं है। उस मीटिंग में सुब्रत राय ने धमकी भरे लहजे में कहा था कि कोई नेता बनने की कोशिश न करे। सहारा में एक ही नेता है और वह सुब्रत राय है।

 

देशभर के निवेशकों को गुमराह कर सहारा अपने एजेंटों से कहलवा रहा था कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है और जब तक एंबार्गो नहीं हटेगा तब तक पैसा देना मुश्किल है तब हमने पहली बार बस्ती जिले में कोतवाली स्थित उनका सेक्टर कार्यालय घेर लिया और ताले बंदी कर के उनके कर्मचारियों और मैनेजर को बंधक बना लिया उसके बाद जब हम लोग हम लोग हजारों की तादात में जिला धिकारी कार्यालय बस्ती घेरने पहुंचे , वहां जिलाधिकारी महोदया ने उस समय धमकी देते हुए कहा था कि नेता गिरी कर रहे हो तो मैंने अपने भाषण में कहा था कि यदि अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना नेतागिरी है तो आज से हम नेता हैं।

उस समय मैंने आंदोलन को सहारा भुगतान क्रांति का नाम दिया था। वह बस्ती जिले के छोटे से जिले में हुआ आंदोलन ही था कि उसके बाद निवेशकों और दूसरे विभागों में आंदोलन हो गया था।

अब पूरे देश में सहारा ग्रुप के विरुद्ध भुगतान क्रांति का जन आंदोलन संयुक्त आल इंडिया जन आंदोलन मोर्चा बड़े पैमाने पर राष्ट्र व्यापी आंदोलन चला रहा है। ईडी ने सहारा प्रबंधन और मालिकान पर पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है।

 

सहारा प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है कि सहारा की 88 संपत्ति अडानी ग्रुप खरीदने को तैयार है। सहारा प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट से अप्रूवल मांगा है। सहारा मीडिया, निवेशक और सहारा शहर के कर्मचारी आंदोलन पर हैं। 14 तारीख को सुप्रीम कोर्ट में अडानी डील को लेकर सुनवाई है। सहारा प्रबंधन ने सुप्रीम कोर्ट से अनुरोध किया है कि अडानी डील के बाद अडानी ग्रुप से मिलने वाला पैसा सहारा सेबी खाते में डाला जाए। याचिका में निवेशकों के साथ ही सहारा कर्मचारियों का बकाया भुगतान, वेतन, ग्रेच्युटी और अन्य भुगतान किया जाए। देशभर के निवेशक रामलीला मैदान से होते हुए सुप्रीम कोर्ट पहुंच रहे हैं।

अब देखना होगा कि सहारा, सहारा कर्मियों, निवेशकों, प्रबंधन, मालिकान और अडानी ग्रुप से डील का क्या होता है।