(कुंडा), प्रतापगढ़ / प्रतापगढ़ के बिहार ब्लॉक सभागार में मिशन शक्ति अभियान 05 के तहत एक बैठक आयोजित की गई। खंड विकास अधिकारी मिर्जा इरफान वेग की अध्यक्षता में समूह सखी और बैंक सखी को सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस बैठक में नोडल अधिकारी संतराम यादव (जे.ई.एम.आई.) और सुरेंद्र नाथ (आई.एस.बी.) ने भी भाग लिया। उन्होंने सरकार की विभिन्न उपलब्धियों और योजनाओं के उद्देश्यों के बारे में जानकारी साझा की। इस दौरान सभी बी.एम.एम. (ब्लॉक मिशन मैनेजर) भी उपस्थित रहे।
बैठक के बाद, अतरसुई विहार प्रतापगढ़ के चिकित्सा अधिकारी ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इसके उपरांत, बैठक में उपस्थित सभी समूह सखी और बैंक सखी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें दवाएं भी वितरित की गईं।