कर्ज चुकाने को खुद रची चोरी की साजिश: गहने छिपाकर दर्ज कराई थी झूठी रिपोर्ट, पुलिस ने किया पर्दाफाश, आभूषण बरामद

रिपोर्टर अनुराग उपाध्याय

प्रतापगढ़ । प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि चोरी की साजिश स्वयं शिकायतकर्ता ने अपने कर्ज चुकाने के लिए रची थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके द्वारा छिपाए गए आभूषण बरामद कर लिए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ समय पहले उसकी शादी हुई थी, जिसके खर्चों के लिए उसने अपने भाई से पैसे मांगे थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। इसके बाद उसने कुछ लोगों से उधार लिया और दो महीने में चुकाने का वादा किया। जब वह समय पर पैसे नहीं लौटा पाया, तो कर्जदार उस पर दबाव बनाने लगे, जिससे वह बहुत परेशान हो गया। परेशानी में उसने वर्तमान में चल रही चोरी की अफवाहों का फायदा उठाने की योजना बनाई। उसने सोचा कि क्यों न घर में रखे गहनों को कहीं छिपाकर यह बताया जाए कि चोरी हो गई है। बाद में इन गहनों को बेचकर वह अपना कर्ज चुका सकता था। रविवार दोपहर करीब तीन बजे जब उसकी पत्नी और मां खेत में काम करने गई थीं, तब उसने घर के सारे कपड़े, अलमारी और बक्से खोलकर तितर-बितर कर दिए। उसने अपने भाई रमेश यादव के कमरे में रखे बक्से को भी खोलकर सामान बिखेर दिया, ताकि यह लगे कि घर में चोरी हुई है। यह सब करने के बाद वह रोजाना की तरह अपने काम पर कछरा के पुल मेडिकल स्टोर चला गया। कुछ देर बाद उसकी पत्नी ने फोन कर उसे घर में चोरी होने की सूचना दी। घर पहुंचने पर आरोपी ने स्वयं 112 नंबर पर झूठी सूचना दी और थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस की गहन पूछताछ के बाद आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि उसने सारे गहने एक मिट्टी के बर्तन में रखकर अपने ही कच्चे घर में मिट्टी के अंदर छिपा दिए थे। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सभी आभूषण बरामद कर लिए हैं।