आल इंडिया दलित ओबीसी अल्पसंख्य और आदिवासी (डोमा परिसंघ)का लखनऊ सम्मेलन संपन्न,,,,
अनुराग लक्ष्य, 1 अक्टूबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
,,, जिस भी कश्ती के मुहफ़िज़ तुम बनो हरगिज़ उसे,
साँस भी थम जाए गर न छोड़ना मझधार में,
मंज़िलें उनके ही क़दमों में ठहरतीं हैं सलीम,
जोड़ लेता है जो ख़ुद को वक्त की रफ्तार में,,,
मैं सलीम बस्तवी अज़ीज़ी आज अपनी उपरोक्त पंक्तियों को उस शख्सियत को समर्पित रहा हूँ, दुनिया ए अदब जिन्हें डॉक्टर उदित राज के नाम से जानती और पहचानती है।
IAS जैसे महत्वपूर्ण पद को त्याग कर समाज सेवा और मानव सेवा को जिन्होंने अपनी ज़िंदगी का मकसद बना लिया। साथ ही राजनीति के जरिए पिछड़े दबे कुचले और दलितों की लड़ाई लड़ने का बीड़ा भी उठा लिया।
अदब के शहर लखनऊ में आयोजित इस सम्मेलन को ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर ए के रजा ने अपनी कार्य पद्धति से एक सफ़ल आयोजन में तब्दील कर दिया।
आपको बताते चलें कि इस आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डा उदित राज , डा मसूद अहमद एवं पूर्व जिला न्यायाधीश बी डी नकवी साहब ने संबोधित करते हुए 30 नवंबर को रामलीला मैदान दिल्ली के महा सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया । सम्मेलन के आयोजक जिलाध्यक्ष डॉ ए के रज़ा और प्रदेश अध्यक्ष विजय बहादुर जी ने सभी सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया । साथ ही आगामी 30 नवंबर को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की ।