हर घर तिरंगा फहराकर अमर सेनानियों को करें नमन्- मुस्लिमा खातून

बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में 15 अगस्त को उल्लास से मनाये जाने की तैयारी

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) भारत के आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित प्रथम चरण की प्रतियोगिता दिनांक 02/08/2025 से 08/08/2025 तक करायी गयी। विद्यालय के सभागार में आगामी 15 अगस्त को लेकर तैयारी सम्पन्न हुई। जिसमें में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। छात्राओं ने राखी बनाने की क्रियाएं और रेशम के धागे से तिरंगा बनायी । हर घर तिरंगा फहराये जाने की छात्राओं ने पूरी तैयारी कर ली गई है।
प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने कहा कि लम्बे संघर्ष और बलिदान के बाद देश आजाद हुआ। 15 अगस्त को उल्लास पूर्वक मनाये जानेे के साथ ही अपने-अपने घरों पर तिरंगा लहराकर अमर बलिदानियों को नमन् करें।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को पूरा करना हम सबका दायित्व है। इसमें विद्यालय की शिक्षिकाओं में प्रेमलता, अंजुम परवीन, अल्का पाण्डेय आदि एवं छात्राओं सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।