रायबरेली में खालिद लखनवी को ‘साहित्य शिरोमणि’, ‘विद्या भास्कर’ और ‘यशोदा देवी स्मृति ज्ञान सम्मान’  

रायबरेली/ लखनऊ:रविवार 10 अगस्त को रायबरेली काव्य रस साहित्य मंच के संस्थापक शिवनाथ सिंह ” शिव ” की पूज्यनीय माता जी यशोदा देवी के स्मृति में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन कलश उत्सव लान निकट शिवजीपुरम रायबरेली में आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राम मनोहर लाल जी ने किया व संचालन शिव कुमार शिव (रायबरेली) ने किया । मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कवि/गजलकार/व्यंग्यकार खालिद लखनवी और विशिष्ट अतिथि सुन्दरम सोनी (फतेहपुर) गरिमा के साथ विराजमान थे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कवि इन्द्रजीत सिंह “अर्चक ” (सुल्तानपुर) , वेदप्रकाश सिंह (बाराबंकी), रमजान अली (अमेठी), डा. वीरेंद्र सिंह कुसुमाकर ( प्रयागराज) स्माइल कवि ( बाराबंकी) डा.खालिद “लखनवी” (लखनऊ) इंद्रेश बहादुर भदौरिया, डा. गीता पाण्डेय “अपराजिता”, शिव बहादुर संचालक शिव कुमार सिंह ‘शिव’, गीतकार देवेन्द्र, जगजीवन सिंह, सौरभ सिंह और कार्यक्रम संयोजक आदरणीय शिवनाथ सिंह “शिव” (सभी रायबरेली) एंव अन्य लगभग दो दर्जन कवियों ने काव्य पाठ किया। इसमें सभी कवियों को सम्मानित किया गया जिसमें हमें तीन सम्मान मिले प्रथम साहित्य, सांस्कृतिक, और समाज सेवा के लिए “साहित्य शिरोमणि ” दूसरा साहित्य संचार एंव समाज सेवा के लिए ” विद्या भास्कर” और तीसरा साहित्य के लिए “यशोदा देवी स्मृति ज्ञान सम्मान” से अलंकृत किया गया । कार्यक्रम 12.15 से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चला और श्रोताओं ने अन्य तक कार्यक्रम का आनन्द लिया।