पंचकूला, प्रमोद कौशिक 13 अगस्त : मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी को पत्रकारों के कल्याण एवं सामाजिक योगदान में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए राष्ट्रीय गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान समाचार क्यारी मीडिया ग्रुप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली, हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय और समाचार क्यारी ग्रुप के मुख्य संपादक राजेश शर्मा ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त आईएएस महाबीर कौशिक, डीसीपी पंचकूला ममता सौदा, मेयर कुलभूषण गोयल, पद्मश्री महावीर गड्डू, वरिष्ठ पत्रकार धर्मपाल धनखड़, वरिष्ठ पत्रकार सरदार बलजीत सिंह, एनआरआई नेपाल सिंह सहारावत, रश्मि चौधरी, आर. जी. रायकोटी, नीरज गुप्ता, काशिम खान, संजय शर्मा, मनोज गोयल, राकेश भारतीय, राजेश भारत, विजेश, सोमवीर कादियान, अनिल आर्य सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति, प्रतिष्ठित खिलाड़ी, शिक्षाविद एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सम्मान प्राप्त करने के बाद संजय राठी ने आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा: “यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि उन सभी पत्रकार साथियों का है जो निष्ठा, साहस और जनहित के लिए काम कर रहे हैं। मैं समाचार क्यारी मीडिया ग्रुप और सभी गणमान्य अतिथियों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने मेरे कार्य को पहचान दी।”
इस अवसर पर समाचार क्यारी मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक राजेश शर्मा ने कहा: “संजय राठी जी ने पत्रकारों के अधिकारों, स्वतंत्रता और कल्याण के लिए जो अथक प्रयास किए हैं, वह पूरे पत्रकारिता जगत के लिए प्रेरणादायक हैं। उनका यह सम्मान पत्रकार बिरादरी की जीत है।”