काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के समापन पर रोपे पौधः शहीदों को किया नमन्

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव की 100वीं वर्षगाठ के समापन समारोह के क्रम में शुक्रवार को  विकास खण्ड रामनगर में  लोकतंत्र सेनानी स्व० जयदत्त सिंह, अमृत सरोवर पर एक पेड़ मां के नाम ब्लाक प्रमुख  यशकान्त सिंह ने रोपित कर  शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कहा कि अमर शहीदों के बलिदान से देश आजाद हुआ।
ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह  ने जूनियर हाईस्कूल बड़ोखर के बच्चों में पौधे वितरित किये और  उनसे आग्रह किया कि आप सभी इन पौधों को अपने मां के नाम लगाये और उनका संरक्षण करें।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी रामनगर  राजेश कुमार सिंह, सचिव  दिनेश कुमार, प्रधान प्रतिनिधि  गोपाल पाण्डेय, रोजगार सेवक  जितेन्द्र पाण्डेय, पंचायत सहायक स्मिता सिंह, ग्राम प्रधान बडौगी  जयराम चौधरी, प्रधान प्रकाश चौधरी सहित सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहें।