बस्ती : अपराध पर सख्ती बरतने के साथ जनपद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित 48 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया है। 22 आदतन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस आपरेशन को जिलेभर में एक साथ चलाया गया, जिसमें थानों की पुलिस,क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की है। एक जनवरी 2025 से लेकर 30 जून 2825 तक कुल 20799 लोगों पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। गिरफ्तार किए अपराधियों पर लूट, हत्या, रंगदारी, गो तस्करी और महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराधों के मामले दर्ज थे। 10,000 से लेकर 50,000 रुपये तक के इनाम घोषित 48 अपराधियों को गिरफ्तार कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा गया है। पुलिस को यह सफलता मुखबिर तंत्र, सीसीटीवी फुटेज और इलेक्ट्रानिक सर्विलांस की मदद से मिली है। आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए विशेष पहल की गई है। इसके लिए अपराध में संलिप्त लोगों को उन्होंने कुंडली खंगालना शुरू किया है। इनमें गंभीर मामलों में जमानत पर छूटे आरोपित शामिल हैं। अपराध में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से शामिल ऐसे आरोपितों को दुराचारी घोषित करके उन पर नकेल कसी जा रही है।
—
हिस्ट्रीशीटर पर रखी जाएगी खास निगरानी
लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पांच या पांच से अधिक अपराध करने वाले आदतन अपराधी पाए गए जनपद 22 लोगों की हिस्ट्रीशीट (आपराधिक रिकार्ड) खोली गई है, वे सभी पहले भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं और बार-बार अपराध में लिप्त पाए गए हैं। पुलिस की ओर से अब इनकी हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। समय-समय पर इनके पते ठिकाने का सत्यापन भी किया जाएगा।