यातायात नियमों का पालन दुर्घटना रोकने में महत्वपूर्ण. अवधेश तिवारी

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) महिला पी जी कॉलेज बस्ती की की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी के मार्ग दर्शन में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय विशेष शिविर के छठवें दिवस के प्रथम सत्र में आज छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान हेतु जन जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकाली ,रैली को यातायात प्रभारी बस्ती टी एस आई अवधेश तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,इस दौरान हरी झंडी दिखाने से पूर्व यातायात प्रभारी बस्ती अवधेश तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया एवं संवाद किया और कहा कि यातायात के नियमो का पालन करके दुर्घटना से बचा जा सकता है,आप सभी अपने घर के साथ ही साथ पडोस को भी यातायात के नियमो की जानकारी दीजिए जिससे सड़क दुर्घटनाओं को कम हो सके,जन जागरूकता के माध्यम से यातायात के नियमो को सबको बताए,क्योंकि सावधानी और जानकारी दुर्घटना से बचाव है l

राष्ट्रीय सेवा योजना सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय सत्र बौद्धिक सत्र में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि डॉ कमलेश पाण्डेय ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,

मुख्य वक्ता डॉ कमलेश पाण्डेय ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह जीवन में अनुशासन जीवन की सफलता हेतु आवश्यक है उसी तरह यातायात के नियमो का पालन कर हम अपनी ही नहीं अपने परिवार की भी सुरक्षा करते है ,सड़क दुर्घटनाओं में जो अप्रत्याशित वृद्धि हो रही उसका कारण यातायात के नियमो की जानकारी का आभाव है,नियमो की जानकारी सबको होनी चाहिए,

कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा रघुवर पाण्डेय ने किया,

इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ रुचि श्रीवास्तव,डॉ प्रियंका मिश्रा,अरुण मणि त्रिपाठी, सूर्या उपाध्याय,नेहा श्रीवास्तव, मोनी पांडेय, दुर्गेश गुप्ता,विजय नाथ, ज्ञानेश्वर तिवारी,मुख्य आरक्षी कृष्णा नंद पाण्डेय,आरक्षी चन्द्र जीत यादव, एच जी धर्मेन्द्र कुमार, एच जी लालमणि सहित एन एस एस की स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं ।