बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) विक्रमजोत विकासखंड के रामरेखा मंदिर पर मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 111 जोड़े वर वधू एक दूजे का हाथ थाम कर परिणय सूत्र में बंध गये जिसमें 111 जोड़ों के विवाह की व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा कराया गया ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेश शुक्ला उपाध्यक्ष गौसेवा आयोग व विशिष्ट अतिथि विधायक हरैया अजय सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में गौ सेवा के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला ने वर वधू को आशीर्वाद देते हुये कहा कि जैसे आपके माता-पिता आपका कन्यादान करते हैं वैसे ही अब देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज आप लोगों का भी आज कन्यादान कर रहे हैं अब किसी भी बहन बेटी को चिंता नहीं करनी है कि उसकी शादी नहीं होगी जब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज हैं तब तक कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है भगवान राम की पावन धरती है यह धरती माता सीता के विवाह के समय से ही प्रसिद्ध है भगवान राम ने जब अपना विवाह करके अयोध्या वापस जा रहे थे तो इसी रामरेखा मंदिर पर रुके थे जब माता सीता को प्यास लगी तो यहां पर कहीं पानी की व्यवस्था नहीं थी इस समय भगवान राम ने अपने तीर से एक रेखा खींची जिससे यहां पर जल निकला इसलिये यह धरती पावन हो गयी आज आप लोगों का विवाह इसी धरती पर हो रहा है आप लोग भी भगवान राम और माता सीता की तरह हमेशा खुश रहें।
कार्यक्रम में विक्रमजोत के 24 हरैया ब्लाक के 33 जोड़े, परशुरामपुर ब्लॉक 42 जोड़े, दुबौलिया ब्लॉक के 8 जोडे तथा नगर पंचायत हरैया के 4 जोडे कुल 111 लाभार्थी जोड़े शामिल हुये विधि विधान के साथ पूजन के बाद 111 जोड़े एक दूजे का हाथ थाम परिणय सूत्र में बंधे विक्रमजोत के प्रमुख के. के. सिंह,परशुरामपुर प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय , प्रमुख प्रतिनिधि हरैया योगेंद्र सिंह , वीडीओ हरैया सुशील पाण्डेय, वीडीओ विक्रमजोत सुनील कुमार कौशल ,वीडीओ परशुरामपुर विनोद कुमार सिंह, वीडीओ दुबौलिया संदीप कुमार सिंह , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह बस्ती के नोडल अधिकारी राज मंगल चौधरी भू संरक्षण अधिकारी बस्ती ,एडीओ समाज कल्याण विक्रमजोत संदीप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश सिंह,सुरेन्द्र प्रताप सिंह,अशीष श्रीवास्तव, सचिव शैलेंद्र मणि त्रिपाठी सचिव शौर्य शिप्रा सिह सचिव सुभद्रा सिंह सचिव नीरज नीषद सचिव राज मंगल दूबे सहित तमाम लोग मौजूद रहे।