बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के दरियापुर जंगल उर्फ परसा खुर्द निवासी एक विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर शारीरिक, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने, मारने पीटने, गाली देने, ससुर पर अश्लील हरकत करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वर्तमान में वह अपने मायके रुधौली थाना क्षेत्र में रह रही है।
मामले में तहरीर के आधार पर उसके ससुर सालिकराम सहित पांच ससुरालियों के खिलाफ बीएनएस, डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।