दहेज प्रताड़ना, मारपीट में पति,ससुर समेत चार पर मुकदमा

 

बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सोनहटी बुजुर्ग निवासी सायरा खातून पत्नी बेलाल अहमद ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने, मारने पीटने, जानमाल की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसकी शादी 16 वर्ष पूर्व सोनहटी निवासी बेलाल अहमद के साथ हुआ था। उसके पांच बच्चे है। आरोप लगाया है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति बेलाल, ससुर अबूबकर, अबू हरेरा, मेरातुननिशा मिलकर उसे मारते पीटते, प्रताड़ित करते है। मांग पूरी न होने पर उसे जानमाल की धमकी देते है। तहरीर के आधार पर आरोपी ससुराल वालों के खिलाफ बीएनएस, डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।