बस्ती। वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग को लेकर मारने पीटने, घर से निकाल देने, जेठ द्वारा उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है।
न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पहले पति की मृत्यु हो चुकी है। उसकी दूसरी शादी कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी गिरधारी लाल के साथ 21 जनवरी 2021 हुई है। शादी केे कुछ दिन बाद हीी उसके ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख रूपए की मांग की। उसके पिता ने कर्ज लेकर ससुराल वालों की मांग पूरी कर दी। इसके बाद ससुराल वाले फिर से और पांच लाख रूपए की मांग करने लगे। मांग पूरी न हो पाने के कारण उसकी सास, ननद ने जनवरी 2023 में उसे मारा पीटा, जिससे उसका पैर र्फैक्चर हो गया। जून 2024 में ससुराल वालों ने उसका सारा स्त्रीधन छीन लिया और उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। 13 अक्टूबर को वह परिवार रजिस्टर में अपना नाम डलवाने के लिए अपने पति के घर गई तो उसके जेठ साधुसरन उसे घर के अंदर ले गए। जब परिवार के अन्य लोग खेत में चले गए तो जेठ ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया, इस बारे में कहीं जुबान खोलने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस उसके पति, जेठ, सास सहित पांच के खिलाफ बीएनएस व डीपी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना कर रही है।