बस्ती । पैकोलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी आईटीआई की छात्रा ने एक युवक पर अपने प्यार के जाल में फंसाकर शादी की बात कर दिल्ली ले जाकर पत्नी के रूप् में रखने, शादी की बात करने पर मारने पीटने, कमरे में बन्द कर रखने, प्रेगनेंट हो जाने पर उसका एर्बासन करवाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के अनुसार आईटीआई हर्रैया में पढ़ने के दौरान स्कूल में पढ़ने वाले दुबौलिया थाना क्षेत्र के भेलमापुर निवासी सूरज दूबे से उसकी मुलाकात हुई। दोनो के बीच की मुलाकात नजदीकी में बदल गई। इसके बाद उसने उसे प्यार का झांसा देते हुए उसके साथ शादी करने की बात की। उस पर भरोसा क रवह तीन फरवरी को उसके साथ दिल्ली चली गई, जहां एक कमरे में वह पति, पत्नी के रूप में रहने लगे। जब उसने शादी की बात की तो उसने कहा कि उसके बहनोई सूरत में रहते है, वह वहां जाकर रूाादी करेगा। इसके बाद उसे सूरत ले जाकर वहां कमरा लेकर रहने लगा। जब उसने शादी करने के लिए दबाव बनाया तो उसे कमरे में बन्द कर मारा पीटा, करीब एक महीने तक दिन भर उसे कमरे में बन्द करके रखा और जबरदस्ती उसके साथ श्साारीरिक सम्बन्ध बनाया। जब वह प्रेगनेंट हो गई तो अस्पताल में ले जाकर उसका एबार्सन करवा दिया। किसी तरह वह उसके चंगुल से छूटकर अपने घर पहुंची और अपनी आपबीती बताया। मामले में पुलिस को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।