16 वर्षीय बेटी की हत्या कर फंदे से लटकाने का मां ने लगाया ससुर,दो देवरों पर आरोप

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के जोगिया निवासी माया देवी पत्नी चिनगी प्रसाद ने अपने ससुर, देवर पर अपनी 16 वर्षीय बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ में दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसकी बेटी किसी लड़के से बात कर रही थी। इस बात को लेकर 14 दिसम्बर को ससुर और देवरों ने उसकी बेटी को मारा पीटा। जब उसने बेटी को मारने पीटने का विरोध किया तो उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद वह गांव में ही अपने दूसरे घर पर चली गई। आरोप लगाया है कि उसके ससुर और दोनो देवर ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या कर उसे पंखे से लटका दिया। जब वह अपने दूसरे घर से वापस आई तो आरोपी उसकी बेटी की लाश को लेकर किसी अज्ञात स्थान पर चले गए। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।