बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के तरैना जगल के पास एक मुठभेड़ के दौरान स्वाट टीम, गौर पुलिस टीम ने पुलिस पर फायर करने वाले एक अंतर्जनपदीय शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 0.315 बोर का एक देशी तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, 4 हजार 550 रुपया नकद बरामद हुआ है। उसके दाहिने पैर में गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए शातिर की पहचान बहराइच जिले के खैरीघाट थाना क्षेत्र के टिकुरी निवासी कुंवारे चौहान (45) पुत्र ठाकुर चौहान के रूप में हुई। उस पर बहराइच जिले के खैरीघाट, मोतीपुर, हरदी थाने में आबकारी, आर्म्स, चोरी, यूपी गैंगेस्टर एक्ट की सुसंगत धाराओं में कुल 12 मुकदमें पूर्व में दर्ज है।
पुलिस के अनुसार पुलिस घेराबंदी देख फायरिंग कर भागने वाले की तरैना जंगल के पास गौर थाना पुलिस एवं स्वाट टीम तलाश कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए आगे बढ़ी तो उसने अपने हाथ में लिए तमंचे से एसओ गौर पर फायर कर दिया, गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट के सीने पर लगा। फायरिंग करने के बाद वह दौड़कर एक पेड़ की आड़ में जाकर छिप गया। उसे आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन उसने आत्म समर्पण नहीं किया और छिपकर तमंचा भरने लगा, तब आत्मरक्षा में एसओ गौर और स्वाट टीम प्रभारी ने एक-एक राउंड फायर किया गया। इसके बाद वह चिल्लाते हुए आत्मसमर्पण को तैयार हो गया। टॉर्च की रोशनी में पुलिस पेड़ के पास पहुंची तो वह लेटा पड़ा कराह रहा था। उसके दाहिने पैर में घुटने के नीचे पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया। भागने व गोली चलाने का कारण पूछने पर बताया कि रात में वह और उसके साथी महेश चौहान, विजय चौहान, लतीफ अली चोरी करने जा रहे थे, तभी पुलिस वालों ने उन्हे रोकने की कोशिश की, जिसके बाद भागने की नीयत से उसने फायर कर दिया। अंधेरे का लाभ उठाकर भागा लेकिन जंगल में रास्ता भटक गया। पुल के नीचे दिन भर छुपा रहा, वहां से निकलने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे घेर लिया और वह पकड़ा गया। गौर थाना पर उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर उसे न्यायालय रवाना किया गया।