एक दिन पहले दिल्ली से घर वापस लौटे युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला शव

 

बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियावं गांव निवासी 25 वर्षीय राजकुमार का शव दुपट्टे के फंदा से छत की कुंडी में पंखे से लटकता मिला। वह दिल्ली में प्लंबिंग का काम करता था। रविवार को वह वापस अपने घर आया था। फंदे से उसे लटकता देख परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से उतारा,एम्बुलेंस को फोन किया लेकिन अस्पताल ले जाने की बजाय एम्बुलेंस को वापस कर दिया। सूचना बाद मौके पर पहुंची लालगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि सोमवार की शाम को राजकुमार का चौराहे पर कुछ लोगों से विवाद हुआ था, विवाद के बाद रात को 8 बजे वह अपने घर पहुंचा। घर पर भी उसने अपनी मां और भाभी से झगड़ा किया। नाराज होकर राजकुमार कमरे में चला गया और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। परिजनों ने कमरा खुलवाने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसने कमरा नहीं खोला। परिवार के लोगों ने किसी तरीके से दरवाजा तोड़ा तो उसे छत की कुंडी में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटकता पाया। सीएचसी कुदरहा के प्रभारी डॉक्टर फैज वारिस ने बताया कि सोमवार की रात कोएंबुलेंस को कॉल प्राप्त हुई थी। एंबुलेंस मौके पर पहुंची ,लेकिन परिजनों ने फिर एंबुलेंस को वापस कर दिया।
चौकी इंचार्ज कुदरहा राम अशोक यादव ने बताया कि शव का पंचनामा भरवा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।