बस्ती। कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरलीजोत निवासी अजय ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसे व्यापार के लिए जगह बढ़ाने की जरूरत थी। इसी जरूरत के चलते उसकी मुलाकात आर्य कन्या इंटर कालेज गांधीनगर निवासी मनोज कुमार गुप्ता, उसके पुत्र देवराज गुप्ता से हुई। 3 अगस्त 2020 को एक फर्जी महिला को दिखाकर आरोपियों ने उसे सुधा देवी बताया। धोखाधड़ी कर कूटरचित अभिलेख तैयार कर सम्पत्ति विक्रय करने के लिए आरोपियों ने उससे 22 लाख 95 हजार रुपये ले लिए, लेकिन न तो जमीन का बैनामा किया और न ही उसके दिये गये रूपए ही वापस किया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी पिता, पुत्र और एक अज्ञात महिला के खिलाफ आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।