बस्ती। परसरामपुर थाना क्षेत्र के परसपुर निवासी वंदना पत्नी हरिशचन्द ने गांव निवासी चार लोगों पर उसकी टाटी को उखाड़कर फेंक देने, विरोध करने पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गांव निवासी कैलाश, उसके पुत्र विजय पाण्डेय, उसकी दो बहुओं ने मिलकर टाटी को उखाड़ कर फेक दिया, जब उसने इस बारे में विरोध जताया तो आरोपियों ने उसे, उसकी सास मालती, जेठानी खुशबू को घेरकर गाली देते हुए मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना कर रही है।