सीढ़ी से गिरे युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

 

बस्ती। 4 अगस्त उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के टिनिच रोड निवासी एक युवक की सीढी से गिरने से मौत हो गई। गंभीर स्थिति में इलाज के लिए उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मेवा लाल गुप्ता (38) पुत्र स्वर्गीय श्याम लाल गुप्ता अपने निवास स्थान कप्तानगंज के टिनिच रोड स्थित दो मंजिले मकान में रहते थे। शनिवार की सुबह सीढ़ी पर चढ़ते या उतरते समय वे नीचे गिर गए और काफी देर तक उठ नहीं सके। परिवार के लोगों को जानकारी हुई तो आनन फानन में उन्हे लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार बाद हालत गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रात लगभग दस बजे उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मेडिकल कालेज प्रशासन ने शव को उनके पारिवारिक जन को सौंप दिया। रविवार दोपहर बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे। घर पर शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुत्र शिवम, आलोक, पुत्री ज्योति, रंजनी, कोमल और उसकी पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है।